उत्तराखंड चुनाव 2022: हरदा आज कुमाऊं दौरे पर , पढ़िए पूरा कार्यक्रम
हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरधर सिंह बम ने बताया कि हरीश रावत आज लालकुआं विधानसभा अंतर्गत मोटाहल्दू और काशीपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दोपहर
12:00 बजे मोटाहल्दू के भवान सिंह नवाड़ मैदान मोटाहल्दू में जनसभा को संबोधित करेंगे उसके उपरांत कलश मंडप काशीपुर में कांग्रेस आपके द्वार अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की
लालकुआं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसमे सैकड़ो लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि जनता भाजपा की विकास विरोधी सोच कुछ समझ चुकी है महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जनता भाजपा के कथनी और करनी के अंतर को समझ चुकी है समय बदलाव का है जनता ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना बना लिया है राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें