उत्तराखंड चुनाव 2022: हरदा लड़ेंगे लालकुआं विधानसभा से चुनाव , पढ़िए मिल रहे यह बड़े संकेत
- लालकुआं बनेगी हॉट सीट
हल्द्वानी। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी सियासी खबर यह है कि रामनगर से संजय नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अलविदा कांग्रेस लिख कर एक नया सस्पेंस खड़ा किया है। यह माना जा रहा है कि हरीश रावत अब लालकुआं शिफ्ट होंगे लिहाजा संजय नेगी निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद सकते हैं नए समीकरण इस ओर इशारा कर रहे हैं क्योंकि आज लालकुआं विधानसभा में बहुत कुछ सियासी समीकरण बदले हैं। लालकुआं विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट देने के बाद, अन्य दावेदारों में उपजे असंतोष एवं लगातार की जा रही महा पंचायतों के चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने जहां ऑब्जर्वर भेजकर असंतुष्टों को मनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। वही बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में पहुंच कर वहां पूर्व मंत्री दुर्गापाल व कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा के बीच सहमति पूर्ण वार्ता करा कर दोनों नेताओं को कांग्रेस संगठन के साथ बने रहने के लिए तैयार किया।
यशपाल आर्य की मौजूदगी में पूर्व मंत्री दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा ने भी कांग्रेस संगठन के साथ बने रहने का विश्वास दिलाया। लगभग आधे घंटे तक उक्त नेताओं की बंद कमरे में गुफ्तगू हुई, जिसके बाद यशपाल आर्य हल्द्वानी को रवाना हो गये। सूत्रों से पता चला है कि यशपाल आर्य लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ाने के लिए स्थानीय कांग्रेस के दावेदारों की नब्ज टटोलने आए थे, जिसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट में मचे घमासान को शांत करने के लिए वह स्वयं यहां से चुनाव लड़ते हुए 28 जनवरी को नामांकन कर सकते हैं,
साथ ही पार्टी हाईकमान द्वारा दिल्ली से भेजे गए ऑब्जर्वरो ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा से अलग-अलग बातचीत शुरू कर दी है, ताकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को एकजुटता के साथ लड़ाया जा सके। सबसे खास बात यह है कि नामांकन के आखिरी दिन के नजदीक होने के बावजूद अब तक कांग्रेस में कई तरह की कयास हैं,
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें