Uttarakhand: खराब मौसम के बीच यहां भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर आए लोग
Earthquake in Uttarakhand – किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
Chamoli News – उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देवभूमि उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली है। भूकंप के आने से लोग घरों से बाहर आ गए थे।
शनिवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर चमोली कस्बे के निकट भूकंप का हल्का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।
भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया भूकंप जमीन से 5 किमी गहराई पर आया। हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए राज्य में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ऐसे हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है लेकिन फिर भी भूकंप से जिले को सावधान रहने की आवश्कता है।
बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है। हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से संवेदनशी राज्य है और यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग ), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें