Uttarakhand: धामी सरकार ने जनभावनाओं के सम्मान में लिया यह बड़ा फैसला , आदेश जारी

देहरादून। Big News Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी के निर्देश पर शासन द्वारा मदिरा की दुकानों के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है , जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025- 26 की नई आबकारी नीति के आधार पर आवंटित नई दुकानों के विरोध में जहां भी स्थानीय लोगो द्वारा आंदोलन व प्रदर्शन किए जा रहे है ,वहां की दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाएं और साथ ही शासन द्वारा जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए गए है कि निरस्त की जाने वाली दुकान के लिए अनुज्ञापी द्वारा दिये गए राजस्व वापसी को शासन की अनुमति के बाद वापिस किया जाए।

इस संबंध में आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी दुकानों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन दुकानों को जनविरोध के चलते बंद किया जाएगा, उनके द्वारा पहले से जमा किया गया राजस्व सरकार वापस करेगी।
सरकार के इस फैसले को लोगों के बीच सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। जनहित में लिए गए इस निर्णय से साफ है कि सरकार जनता की आवाज को प्राथमिकता दे रही है।
जल्द ही सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद ऐसी दुकानों की सूची तैयार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह कदम उत्तराखंड सरकार की शराब नीति में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो सामाजिक संतुलन और जनभावनाओं का सम्मान करने की दिशा में है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें