उत्तराखंड – मौसम का घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट , इस जिले में छुट्टी घोषित
कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 जनवरी को छुट्टी घोषित, डीएम उधम सिंह नगर ने जारी किया आदेश
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कल 23 जनवरी को घने कोहरे की मौसम विभाग द्वारा संभावना व्यक्त करने के बाद एक से आठ तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के आदेश जारी किए हैं…..
चंपावत जिले के इन मैदानी इलाकों में भी कल 23 जनवरी 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश
चंपावत। शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को जारी चेतावनी के अनुसार जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र अन्तर्गत सुबह के समय घना कोहरा छाने व शीत लहर की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त कारणों से विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे के दृष्टिगत जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र के संकुल आमबाग तथा संकुल चंदनी में दिनाक 23 जनवरी 2024 से दिनांक 25 जनवरी, 2024 तक ( 03 दिन) जनपद के समस्त ऑगनबाडी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 सेकक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षणेतार कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय में यथा उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त का आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा ।
Uttarakhand Weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें