उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में सिपाही की मौत
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दर्दनाक हादसा।
यहां हुए एक सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की दुखद मौत हो गई इस घटना से पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है बताया जाता है कि उक्त सिपाही अपनी रात्रि ड्यूटी के बाद कार से अपने घर आ रहा था इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही धीर सिंह की कार हरिद्वार को जाते समय रास्ते में कोर कॉलेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनकी मौत हो गई धीर सिंह अभी कुछ दिन पहले ही सिडकुल थाने से कोतवाली मंगलौर में स्थानांतरित होकर आए थे बताया जाता है कि वह रात्रि ड्यूटी के उपरांत वापस अपने आवास जा रहे थे ।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें