Uttarakhand Crime: नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म , पुलिस ने लिया यह त्वरित एक्शन
पुलिस ने आरोपित युवक को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Almora News – अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट नगर में एक 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के परिजन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के साथ ही महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है युवक पर आरोप है कि उसने युवती को धोखे से नशीला पदार्थ खिलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 21 जून की रात युवती परिजनों के साथ गांव से 3 किलोमीटर दूर रात्रि जागरण देखने गई थी । लेकिन युवती देर रात परिजनों से टार्च लाने की बात कहकर घर लौट आई। युवती टॉर्च लेकर वापस नहीं लौटी तो परिजन घर पहुंचे और देखा कि युवती बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। बताया जा रहा है युवती को शनिवार सुबह होश आया।
जिसके बाद उसके भाई ने युवती से पूछताछ की और युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब उसकी बहन टॉर्च लेने घर गई थी तो 25 वर्षीय प्रमोद बिष्ट ने घर में घुसकर धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा और थानाध्यक्ष द्वाराहाट को टीम गठित कर घटना में संलिप्त अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी प्रमोद बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को मेडिकल के लिए रानीखेत भेजा गया है।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा , उपनिरीक्षक विजय पाल , हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रसाद , कांस्टेबल ललित मोहन आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें