Uttarakhand Crime: झाड़ फूंक के नाम पर युवती से दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Phori Garhwal News – उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन से झाड़-फूंक के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी ने झाड़-फूंक के बहाने युवती का स्वास्थ्य ठीक करने का दावा किया था।
पुलिस के मुताबिक, लैंसडाउन की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली लैंसडाउन में शिकायत दर्ज कराई कि वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से गुजर रही है उसने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या अपने सहयोगी को बताई, जो उसके साथ ही काम करता है। सहयोगी ने झाड़ फूंक कर उसकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या ठीक करने का दावा किया। इसी बात का फायदा उठाते हुए सलमान उर्फ शम्सी , निवासी आमपड़ाव, कोटद्वार ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती का स्वास्थ्य फिर भी ठीक नहीं हुआ तो युवती को युवक के गलत नीयत के बारे में पता चला।
इसके बाद युवती ने लैंसडाउन कोतवाली में युवक के खिलाफ नामदज मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ तुरंत धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने ठोस सबूत इकट्ठा करते हुए आरोपी को 19 जून को लैंसडाउन बाजार से गिरफ्तार किया।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में तुरंत ही युवती की रिपोर्ट लिखते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें