उत्तराखंड: कोरोना का कहर , तीन मरीजों की मौत , टूटे पिछले रिकॉर्ड – पढ़िए हेल्थ बुलेटिन
Uttarakhand Corona Health Bulletin–
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है ,आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 3200 नये मामले सामने आए है।
जबकि राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 3200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 363424 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 767 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 336353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1030 ,हरिद्वार से 543 , नैनीताल जिले से 494, उधमसिंह नगर से 429 , पौडी से 131, टिहरी से 112, चंपावत से 46, पिथौरागढ़ से 58, अल्मोड़ा 165, बागेश्वर से 38, चमोली से 40 , रुद्रप्रयाग से 52, उत्तरकाशी से 62 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 363424 मरीजों में से 336353 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7284 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7438 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 12349 है। इधर रिकवरी रेट 92.55 प्रतिशत पहुंच गया है।
- इसे भी पढ़ें—
देश में पिछले 24 घंटे में आए 2.64 लाख से अधिक मामले , 315 की गई जान
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं, 315 लोगों की जान गई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 365,82,129 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 485,350 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 348,24,706 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 5753 पहुंच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें