Uttarakhand : महाशिवरात्रि पर सीएम धामी ने किया वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

Udham Singh Nagar News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अपने गृह नगर खटीमा में चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ किया। धामी ने इस अवसर पर वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे और उन्होंने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वनखंडी महादेव में बहुत श्रद्धा है जिसके चलते गए मुख्यमंत्री धामी बनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए अक्सर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर जाते भी रहते हैं। एक सप्ताह का भारत नेपाल सीमा पर शिव मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का उद्घाटन किया ।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद कैंप कार्यालय लोहिया हेड में जनता से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह बिष्ट और कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें