Uttarakhand: चंपावत के फूलों से महका राजभवन

Champawat News – राजभवन देहरादून में आयोजित वसंतोत्सव 2025 के अवसर पर तीन दिवसीय (7 से 9 मार्च 2025) प्रदेशीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
वसंतोत्सव के दौरान लगे पुष्प प्रदर्शनी में चंपावत के पुष्प उत्पादकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिसमें पुष्प उत्पादक राजीव कुमार को कारमेशन पुष्प तथा लिलियम हेतु प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं लिलियम हेतु द्वितीय पुरस्कार घनश्याम जोशी, स्टोमा पुष्प हेतु आशुतोष सिंह को प्रथम पुरस्कार तथा गेंदें के पुष्प हेतु भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा शहद उत्पादन में श्यामलाताल के हरीश जोशी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। रविवार को राजभवन देहरादून में राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
बसंत उत्सव कार्यक्रम में राजभवन देहरादून में जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, जनपद के पुष्प उत्पादक प्रदीप पचौनी, मुकेश बिष्ट, घनश्याम जोशी सहित 15 पुष्प उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें