उत्तराखंड: चमोली करंट हादसा, SDRF कर रही राहत एवं बचाव कार्य , video
Chamoli News: जनपद चमोली में करंट लगने से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया।
चमोली से गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश हेलीपैड पहुँचाया गया, जहाँ से SDRF टीम द्वारा घायलों को एम्बुलेंस द्वारा एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुँचाया जा रहा है।
अब तक 16 लोगों की मौत
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसकी चपेट में आकर कई झुलस गए हैं। फिलहाल घायलों को एम्स एयरलिफ्ट किए गए।
जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर के सभी जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया साथ ही इसके पीछे किसकी लापरवाही है इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है मामले में एमडी यूपीसीएल से पूरे प्रदेश भर के सभी प्लांट और स्ट्रक्चरों पर अपने स्तर से सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए कहा गया है। जिसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी जाएगी आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा चमोली की घटना बेहद दुखद है प्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर के वह मुस्तैद हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें