उत्तराखंड- यहां सरयू नदी में कूदा युवक , सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत कपकोट से दुखद खबर सामने आ रही है
यहां कपकोट तहसील में एक युवक ने सरयू नदी में कूद लगा दी। पुलिस के अनुसार युवक नशे में बताया जा रहा है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम युवक की खोजबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भयूं गांव निवासी जगदीश गिरी करीब सवा पांच बजे सरयू किनारे बने घाट पर गया और नदी में कूद मार दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में युवक की खोजबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक नशे में था। बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
तेज बहाव में युवक के बहने की आशंका है , युवक की चप्पले नदी किनारे मिली है फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है।
बता दें कि इस तरह की घटनाएं चिंताजनक बनती जा रही हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही एक और युवक द्वारा शराब के नशे में सरयू नदी में छलांग लगाई गई थी जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें