Uttarakhand Budget: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र इस दिन होगा शुरू , वित्त मंत्री ने की घोषणा
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2025/02/3956.jpg)
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र की तिथियों का एलान कर दिया है, जिसके तहत 18 फरवरी को बजट सत्र शुरू और 24 फरवरी तक चलेगा। देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र 2025-26 की तिथि तय हो गई है। इस बार बजट सत्र देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि इस बजट सत्र में प्रदेश के ग्रामीणों-किसानों और महिलाओं के लिए कई बड़े एलान हो सकते हैं।
वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें