Uttarakhand: 130 रुपए के विवाद में वृद्ध की ईंट मारकर हत्या
बेटी के घर आया हुआ था वृद्ध
Udham Singh Nagar उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां किच्छा के सिरौली कलां में बेटी की ससुराल में आए 70 वर्षीय व्यक्ति की 130 रुपये के विवाद में ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। यह बुजुर्ग अपने दामाद का पड़ोसियों से विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए हुए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ग्राम भूड़ा थाना भोजीपुरा जिला बरेली निवासी मोहम्मद रफीक की बेटी नथिया की ससुराल किच्छा के चार बीघा, वार्ड 18, सिरौली कलां में है। पिछले दिनों नथिया के पति छोटन का पड़ोसी से 130 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। रफीक चूंकि दूसरे पक्ष के भी करीबी रिश्तेदार थे, इसलिए शुक्रवार को वह विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए थे। बताया जा रहा है कि शाम लगभग साढ़े चार बजे बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने बुजुर्ग रफीक पर ईंट से हमला बोल दिया। हमले में रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि 130 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या कर दी गई है मामले में परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें