उत्तराखंड ब्रेकिंग: STF ने uksssc पेपर लीक मामले में एक और दबोचा , अब तक 12 गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स
उत्तराखंड
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: सर्जिकल स्ट्राइक जारी
काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा महेंद्र चौहान गिरफ्तार
न्यायलय सीजेएम कोर्ट,नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अभियुक्त को एसटीएफ ने लंबी पूछताछ बाद किया रात गिरफ्तार
कुल गिरफ्तारी अब तक हो चुकी बारह ,पूछताछ में पेपर लीक की कड़ी जुड़ती जा रही, कुमाऊं में एसटीएफ टीम ने डाला डेरा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी महेंद्र चौहान सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है एसटीएफ इस प्रकरण में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें किएसटीएफ ने शनिवार को भी कुमाऊं में धरपकड़ की। हल्द्वानी, रामनगर और काशीपुर पहुंची एसटीएफ देहरादून की टीम ने सात अन्य लोगों को पकड़ा है। टीम पुलिस अधिकारी के गनर समेत काशीपुर से दो लोगों को देहरादून ले गई है।
हिरासत में लिए गए काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी दीपक के घर से 35,89,200 रुपये बरामद किए है। एसएसपी एसटीएफ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस घोटाले के तार कुमाऊं में कई शहरों से जुड़े हैं। वहां भी पुलिस की टीमें भेजी गईं हैं। बताया कि मुकदमे की विवेचना देहरादून में हो रही है, ऐसे में संदिग्धों को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ इस प्रकरण में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें