उत्तराखंड: यहां टूटकर सड़क पर आया पहाड़, लोगों ने भागकर बचाई जान -देखें वीडियो
चंपावत। उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों भारी बरसात हो रही है बरसात के चलते जगह-जगह लेंस्ट्राइड की घटनाएं सामने आ रही है ताजा मामला टनकपुर चंपावत हाईवे से आया है जहां पहाड़ का एक मलवा भरभरा कर सड़क पर आ गया गनीमत रही कि वहां से गुजरने वाले वाहन और यात्री भाग कर अपनी जान बचाई ।
आज टनकपुर से चंपावत को जाने वाले रास्ते के बीच अचानक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई सड़क के किनारे खड़े लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे है, यह पूरी घटना लोगों के कैमरे में कैद हो गई आप देख सकते हैं किस तरीके से सड़क के ऊपर से पहाड़ ताश के पत्तों की तरह ढह कर नीचे की तरफ आ रहा है गनीमत यह रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ फिलहाल सड़क ब्लॉक हो गई है स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है।
पुलिस व प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोले जाने के प्रयास किये जा रहे है । आज राजमार्ग खुलने की सम्भावना नही है। अतः सर्वसम्मानित जनता से अपील की जाती है कि राजमार्ग खुलने तक उक्त मार्ग का प्रयोग न करें । यदि टनकपुर –चम्पावत आना जाना अति आवश्यकिय है तो लोहाघाट देवीधूरा हल्द्वानी टनकपुर मार्ग का प्रयोग कर सकते है।
वीडियो यूट्यूब में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/shorts/HK0SvXXPKkc?feature=share
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें