उत्तराखंड बोर्ड: दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित
रामनगर : सीबीएससी के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शनिवार सुबह 11:15 बजे विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने परिषद की सचिव नीता तिवारी, व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की मौजूदगी में रिजल्ट घोषित किया।
प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। जिसमे 99.33 प्रतिशत बालक व बालिकाएं 99.8 बालिकाएं सफल रही। इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। जिसमे बालकों 99.4 प्रतिशत बालक व 99.79 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। इस दौरान विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। हाईस्कूल में इस बार 148350 व इंटरमीडिएट में 122198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी।
मूल्यांकन की तरीका
रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल का परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा नौ के अंकों को आधार बनाया। इसी तरह इंटरमीडिएट में कक्षा 10, 11 व 12वीं में आंतरिक परीक्षा के आधार बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें