उत्तराखंड- बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी हुई रद्द, पढ़िए शिक्षा मंत्री ने लिया बड़ा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर ,सीबीएसई एंव आईसीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कहा कि सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया है ।छात्रों को उसी के अनुसार प्रमोशन भी दिया जाएगा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि छात्र हितों को व शिक्षक हित को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

जिस बात की उम्मीद थी शिक्षा विभाग में वही हुआ राज्य में शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को विदत कर दिया है इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था जबकि इसके फौरन बाद आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था राज्य सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इससे परीक्षा को रद्द कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें