उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहां खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या , सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

- पुलिस के आला अधिकारी मौके पर , घटना की जांच में जुटे
Udham Singh Nagar Crime News: उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम जुड़का में खनन कारोबारी महल सिंह को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी है घटना की सूचना पर डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनंद मौके पर पहुंच गए है।
यहां क्षेत्र में एक खनन कारोबारी को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी जिससे कारोबारी की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।
क्षेत्र में अपराधियों के इस दुस्साहस को देखकर लोगों में भय व्याप्त है। कुंडा में हुई फायरिंग के बाद पहले से ही यहां सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखा गया था लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही खनन कारोबारी को उनके फार्महाउस मोटरसाइकिल पर पहुंचे दो बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।
उस वक्त खनन कारोबारी , एकता स्टोन क्रशर के मालिक महल सिंह फॉर्म हाउस के बाहर चाय पी रहे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायर किए एवं फरार हो गए।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें बदमाशों के भागने से लेकर महल सिंह को गिरते हुए तक के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हत्यारों की पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र को नाकेबंदी कर उनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरने एवं एसएसपी मंजूनाथ पुलिस बल के साथ मौके पर हैं जबकि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही थी।
बता दें कि इससे पहले कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में पुलिस और आरोपियों की फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी।
उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है हालांकि यूपी पुलिस गोली चलाने से इनकार कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें