Uttarakhand: भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार ,50 हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला आपूर्ति अधिकारी सहित दो गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस ने एक बड़े अधिकारी सहित दो लोगों को 50000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा को देहरादून विजिलेंस टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई जिला पूर्ति कार्यालय में ही की गई और टीम ने रिश्वत की रकम भी मौके से बरामद कर ली।
जानकारी के मुताबिक, जिला पूर्ति अधिकारी ने एक राशन डीलर से ₹50 हजार की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया।
विजिलेंस की कार्रवाई के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक राशन डीलर से जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने ₹50 हजार की रिश्वत मांगी थी। डीलर ने रकम देने के बजाय विजिलेंस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद देहरादून से विजिलेंस टीम हरिद्वार पहुंची और पूरे मामले में ट्रैप की तैयारी की गई। तय योजना के तहत रिश्वत लेते ही टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने जिला पूर्ति कार्यालय के भीतर ही कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आरोपी जिला पूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
भ्रष्टाचार -रिश्वतखोरी की इन नंबरों पर करें शिकायत
उत्तराखंड में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से संबंधित शिकायतें विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 के अलावा व्हाट्सऐप 9456592300 नंबर या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर भी कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


