Uttarakhand: बड़ा हादसा , गहरी खाई में गिरा वाहन , तीन लोगों की मौके पर ही मौत

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गहरी खाई से बरामद किए शव
उत्तरकाशी। Road Accident News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है , यहां यमुनोत्री हाईवे पर डामटा (चामी) के पास एक पिकअप वाहन( संख्या HP-17G-0319) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है , मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के चामी के पास परचून के सामान से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
हादसे में तीन लोगों की मौत
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से लोगों को बाहर निकाला ,लेकिन तब तक वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है उक्त वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा था, जो डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु ही गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का नाम
- नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
- प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
- अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें