उत्तराखंड: पहाड़ में बड़ा हादसा ,कार खाई में गिरी ,तीन की मौत- अन्य घायल
- सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ,रेस्क्यू अभियान जारी
- भिकियासैंण के जैनल- देघाट मोटरमार्ग पर हुआ हादसा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , इसी बीच अल्मोड़ा जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग गाजियाबाद से कार में अपने घर आ रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जिले के भिकियासैंण ब्लाक अंतर्गत जैनल-देघाट मोटर मार्ग पर बसेड़ी नामक स्थान पर एक कार खाई में जा गिरी हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
परिवार के सभी लोग गाजियाबाद से देघाट के पास सनड भीड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग गांव में पीपलपानी में आ रहे थे। गांव के लोगों ने बताया हादसा आज सुबह 8 बजे के आसपास हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है ।मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एसडीएम शिप्रा जोशी ने बताया मृतकों में एक महिला और 2 पुरुष सम्मिलित हैं। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।
मृतकों में हेमन्त कोहली उम्र -39 वर्ष, चन्नू – 37 वर्ष, रश्मि – 32 पत्नी चन्दू हैं।
जबकि घायलों में विद्या -32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली, आरव -8 वर्ष पुत्र रिया -9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली, व जानवी -6 वर्ष पुत्री चन्नू है, जो निवासी गाजियाबाद के नये बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कु़ज के हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें