Uttarakhand: बड़ा हादसा , 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
देहरादून। Road Accident Uttarakhand। देहरादून जिले से आज सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां कालसी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दंपती सवार थे। इस हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी मायाराम पंवार (55) पुत्र परम सिंह पंवार एलआईसी में चालक के पद पर कार्यरत हैं। वह रविवार सुबह अपनी पत्नी सुशीला पंवार के साथ निजी कार से कालसी स्थित अपने गांव कनबुआ में शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और घर में पूजन के लिए जा रहे थे। चामड़ चील के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही दरवाजा खुलने से मायाराम पंवार की पत्नी छिटक कर बाहर गिर गई और झाड़ियों में फंस गई। चालक कार समेत खाई में जा गिरे। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को डीसीआर देहरादून के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कालसी से 10 किलोमीटर आगे एक कार (वाहन संख्या-UK 07BQ 8198) खाई में गिर गई है जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ टीम ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।
उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार विकासनगर से कनवा की ओर जा रही थी जो कालसी से 10 किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक महिला व एक पुरुष सवार थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार महिला जो घायल अवस्था में स्वयं ही रोड हैड पर आ गई थी। उक्त महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसको खाई से निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल महिला- सुशीला देवी पत्नी माया सिंह पंवार निवासी ग्राम- कनवा तहसील कालसी देहरादून।
मृतक -माया सिंह पंवार निवासी ग्राम कनवा तहसील कालसी देहरादून।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें