उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर नदी में समाई कार , 4 लोग थे सवार -सर्च ऑपरेशन जारी

- पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर , मेरठ के बताए जा रहे हैं तीर्थयात्री

टिहरी। बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोडियाला के पास आज तड़के एक कार खाई से होते हुए नदी में समा गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। एसडीआरएफ की डीप डाइविन टीम को मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
पुलिस को घटना स्थल से एक बैग व कुछ अन्य सामान मिला है। इसी आधार पर हादसे की आशंका जताई जा रही है। गाड़ी की नंबर प्लेट भी मौके से बरामद की गई है। नंबर प्लेट में गाड़ी का नंबर यूपी 15 एडी 2158 लिखा गया है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण व टिहरी जिले के मुनिकी रेती के थाना प्रभारी रितेश साह से मिल रही जानकारी के अनुसार गंगा में पानी बहाव बढ़ने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में परेशानी आ रही है।
नदी के किनारे से पुलिस को दो मोबाइल फोन भी मिले है। इन नंबरों पर डायल करके अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरी। टीम को नदी किनारे गाड़ी की नंबर प्लेट ,कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले, जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।
नदी का जलस्तर बढ़ा होने व बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। वहीं इस दौरान मौके पर मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचित किया गया। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।
इनके आधार कार्ड मिले
- -पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष
- -गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष
- -नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष व
- -हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष
- पुलिस के मुताबिक सभी लोग केदारनाथ दर्शन कर बुधवार की सुबह वापस आ रहे थे। सभी के स्वजन को सूचना दे दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के मुताबिक आरटीओ कार्यालय मेरठ में उक्त वाहन स्वामी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्री नगर, मेरठ उत्तर प्रदेश के नाम से पंजीकृत है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें