उत्तराखंड- राज्य के इन जनपदों में आज बरसेंगे बादल , जानिए कब तक पहुंचेगा मानसून

देहरादून Weather Alert। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
जबकि 26 को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 26 के बाद प्रदेश में बारिश में तेजी आने का अनुमान है , कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है 28 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 से बारिश के आसार को देखते हुए भूस्खलन सड़कें बंद होना पहाड़ में नदियों नाले के जलस्तर बढ़ना तथा निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है, लिहाजा एहतियात बरतने की सलाह दी है।
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह का कहना है कि मानसून मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व ओडिशा, झारखंड, बिहार व उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा है
उत्तराखंड में 26 जून के बाद ही मानसून आने की स्थिति स्पष्ट होगी।
मौसम विभाग की मानें तो 27 जून तक मानसून दिल्ली में दस्तक दे देगा और छह जुलाई तक पूरे देश में इसका प्रसार हो जाएगा। इससे कई दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें