उत्तराखंड- अब राज्य में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूल इस मोड में होंगे संचालित ,पढ़िए आदेश
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा महकमे से बड़ी खबर। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण कार्य अब ऑफलाइन मोड में होगा जिसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार कोरोना के कारण शुरू हुई ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था अब खत्म होने जा रही है। अब 1 अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार अब तक स्कूल खुले थे, लेकिन इसमें अभिभावकों की सहमति से ही छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे। लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब राज्य में एक बार फिर से ऑफलाइन प्रोपर पढ़ाई होगी। हर बच्चे का स्कूल आना अनिवार्य होगा। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के नियमों के पालन की हिदायत दी गई है, जिससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगभग अब पूरी तरह ढलान पर है। स्तिथि को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अभिभावको की सहमती और ऑनलाइन शिक्षा की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें