उत्तराखंड- ( सावधान) मौसम की 15 अगस्त तक ताजा अपडेट , इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी

Dehradun, Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन मूसलाधार बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एतिहाद बरतने की सलाह देते हुए 15 अगस्त तक भारी बरसात का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
12 से 15 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून , नैनीताल, चंपावत,
उधम सिंह नगर , टिहरी और पौड़ी जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसको लेकर इन जिलों में 14 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट किया जारी किया है। वहीं 15 अगस्त को देहरादून , नैनीताल, चंपावत,
उधम सिंह नगर , टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि शेष जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश के दौरान बिजली चमकने की घटनाएं और तेज आंधी-तूफान भी लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को 15 अगस्त तक सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
देखें अपने जनपद का हाल—

मुख्यमंत्री ने की पर्यटकों से अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए सभी प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अनुरोध किया कि अनावश्यक यात्रा से परहेज करें। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। Uttarakhand Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें