उत्तराखंड- (हादसा) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन , दो महिलाओं की मौत ,एक गंभीर
विधायक ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया , हर संभव मदद का आश्वासन
Almora News: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो पर सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें है। इसी बीच अल्मोडा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां भिकियासैण तहसील के दलमोड़ी- बगड़ मोटर मार्ग पर बगहाड़ के पास शुक्रवार प्रात: 9:00 बजे भीषण हादसा हो गया। यहां महेंद्रा जीनीयो वाहन संख्या यूके 04 सीए 4761 गहरी खाई में जा गिरा इस वाहन में चार लोग सवार थे। जिनमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से दोनो महिलाओं के शव व घायल चालक को खाई से निकाल कर 03 लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने यशोदा देवी (65 वर्ष) पत्नी कुंदन सिंह और मोहनी देवी (40 वर्ष) पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक कुंवर सिंह उम्र 28 पुत्र लाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक और घायल बघाण गांव के रहने वाले हैं।
वहीं, वाहन में सवार चौथे व्यक्ति 45 साल के जोगा सिंह ने गाड़ी गिरते ही छलांग लगा दी। जिस कारण उनकी जान बच गई। इधर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने अस्पताल पहुंचकर प्रभावित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा प्रशासन को पोस्टमार्टम यहीं कराने के निर्देश दिए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष एमएम जोशी, चौकी प्रभारी जगत सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें