उत्तराखंड- दोस्ती का ऐसा कत्ल , तीन दोस्तों ने मिलकर अपने चौथे दोस्त को मौत के घाट उतारा
- पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार , घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है जिले के पाटी तहसील के अंतर्गत बिसारी गांव में जिगरी दोस्तों ने आपसी विवाद में तीन दोस्तों ने अपने ही चौथे दोस्त की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को छिपाने का मामला दर्ज कर लिया। आज जब पुलिस शव बरामद करने उन्हें मौके पर ले गई तो लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही तीनों की पिटाई भी कर दी।
- हत्या कर शव को टिनशेड में छुपाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के बिसारी गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित पचौली 24 सितंबर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 29 सितंबर को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार कि पूछताछ के लिए मोहित के दोस्तों को हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोहित की हत्या करने की बात कबूूली।
जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग कार्यालय के बीच बने एक अवैध टिनशेड तक पहुंची। जहां मोहित का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह बिष्ट, कमल सिंह मेहता व यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे चारों नीरज सिंह बिष्ट की अल्टो कार में लोहघाट से नशे में पाटी की ओर आ रहे थे। कार में ही कहासुनी हो गई। सभी में हाथापाई हुई। इस दौरान मोहित पचौली बेहोश हो गया। पाटी पहुंचने पर कमल मेहता जिस डंपर को चलाता था, उसमें मोहित की लाश को रख दिया और अल्टो वाहन चालक नीरज बिष्ट रात को अल्टो लेकर कूंण चला गया। सुबह मोहित को मरा हुआ पा कर यशपाल और कमल घबरा गए। इसकी नीरज को फोन पर सूचना दी गई और लाश के साथ डंपर को सिन्टी चौराहे तक लाया गया। वहां से कंधे में रख कर 100 मीटर दूर वन विभाग की चौकी के पास बने अस्थायी शराब के ठेके के अंदर डाल दिया। शनिवार को तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने शव बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 व 34 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
- घर का इकलौता चिराग था मोहित
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस कस्टडी में उनकी धुनाई कर दी। बमुश्किल पुलिस ने तीनों आरोपियों को बचाया। मोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की दो बड़ी बहनें हैं। पिता नवीन पचौली बिसारी गांव में दुकान चलाते हैं। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें