उत्तराखंड – घर के आंगन से दो साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार
घटना से परिवार में मचा कोहराम , गांव में दहशत
Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है यहां गंगोलीहाट से 6 किमी कोठेरा गाँव में सडक किनारे घर के आंगन से मासूम बच्चे को गुलदार उठा ले गया ,जानकारी मिलने पर गाँव के लोग स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां डाक्टरो ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से बच्चे के माता-पिता समेत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से ननिहाल में रह रहे 2 वर्ष 3 माह के अंशु पुत्र सुरेश को गुलदार घर के आंगन से उठा कर ले गया। बच्चा अपनी मां के साथ पिछले डेढ़ साल से ननिहाल में रह रहा था । जानकारी के अनुसार बच्चे का घर रुद्रपुर में है और उसके पिता सुरेश उर्फ नेत्रपाल हरिद्वार में नौकरी करते हैं। परिजनों को जानकारी तब मिली जब उन्हें आंगन में खून ही खून दिखाई दिया ।
तुरंत ही गांव के युवक पीछे जंगल की और भागे। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में बच्चा घायल अवस्था में मिला। युवकों ने बताया कि उस वक्त बच्चों की सांसें चल रही थी। युवा बच्चे को निजी वाहन से सीएचसी ले जहां डॉक्टर मयंक पहावा ने बच्चे को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और वन विभाग की टीम लगातार गश्त करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें