उत्तराखंड: 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बंटी- बबली गिरफ्तार, पढ़िए बड़ा खुलासा
करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले ऑक्टागन बिल्डर के मालिक व उसकी महिला साथी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Haridwar News: आलीशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले ऑक्टागन बिल्डर के मालिक व उसकी महिला साथी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार में जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आखिरकार ओक्टागन बिल्डर्स के मालिक और उसकी साथी महिला को हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर के खिलाफ 55 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जिसमें करीब 42 मुकदमे बहादराबाद थाने में दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर का भी केस दर्ज किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के तहत ही की गई है। गिरफ्त में आए शातिर बंटी-बबली को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है। जबकि गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
गाढ़ी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने वाले गैंग के मालिक कुलदीप नन्दराजोग दो आलिशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” बसाने का उत्तर भारत के कई राज्यों की जनता को सुनहरा सपना दिखाता था। गैंग लीडर एवं इसके सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु सामुहिक रुप से लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करते है, जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय में कुल 45 एवं यूपी 3 मामले पंजीकृत हैं। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी गैंग लीडर व उसके सदस्य प्लॉट के नाम पर एडवांस रुपया ले लेते हैं और बाद में रजिस्ट्री नहीं करते हैं। इस पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एसओ बहादराबाद रविंद्र शाह को खुलासा करने के आदेश दिए थे।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रालि हाल पता डी-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा व उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी निवासी 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया। गैंग के सदस्यों के बैंक खाते और दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर ठगी गई रकम की जानकारी जुटाई जा रही है। कंपनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर अब तक करीब 60 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद रविन्द्र शाह, एसएसआई आनंद मेहरा, एसआई प्रदीप राठौर, पंकज कुमार, ललिता चुफाल मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें