उत्तराखंड: यहां सार्वजनिक स्थलों में अश्लील इशारे करते हुए 5 कॉल गर्ल गिरफ्तार
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सार्वजनिक स्थलों पर यात्रियों को अश्लील इशारे करने, देह व्यापार के लिए आमंत्रित करने का प्रयास करते हुए पुलिस ने 5 कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया है।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं होटलो में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार का प्रयास करते हुए नवयुवकों को फांसने के सम्बन्ध मे लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाल अमरजीत सिंह द्वारा कोतवाली मे नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों की टीम गठित करते हुए देह व्यापार का प्रयास करने अथवा अश्लील हरकते करने वाली महिलाओ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
जारी निर्देशों के क्रम मे गठित टीम द्वारा अभियान चलाकर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन के गेट नं0 01 के पास से 05 नफर अभियुक्ताओ को सड़क पर सरेआम आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने हेतु अश्लील हरकते करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ताएं-
सोनाक्षी D/O निर्मल लालतारो पुल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
काजल शर्मा W/O अजय शर्मा बिरला घाट हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
सुमित्रा W/O राजेंद्र शांतिकुंज हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
मोनिका W/O अमित ऋषि कुल हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
तनु वाइफ W/O मुकेश होटल गंगा धारा हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम
1.उ0नि0 हेमलता
उ0नि0 लक्ष्मी मनोला
3- का0 सौरभ ,4- का0 सुमित, 5. म0का0 अनीता

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें