उत्तराखंड: यहां पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , चार युवतियों समेत 5 गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में चार महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से देह व्यापार से संबंधित धनराशि 6950 रुपये भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इसके अलावा पुलिस ने मकान स्वामी तथा उसकी पत्नी को भी अभियुक्त बनाया है। बता दें कि पुलिस को लंबे समय से जसपुर मार्ग स्थित गोविंद नगर कॉलोनी सरवरखेड़ा में अनैतिक देह व्यापार जिस्मफरोशी का धंधा करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

घटना का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोड़े ने बताया कि पुलिस को गुप्त व्यक्तियों द्वारा लंबे समय से जसपुर रोड स्थित गोविंदनगर कॉलोनी सरबरखेड़ा में स्थित दानिश पुत्र तैमूर हुसैन निवासी गोविंद नगर कॉलोनी सरवरखेड़ा के निवास पर जिस्मफरोशी का धंधा करने की शिकायतें मिल रही थी।
उन्होंने बताया कि बीते रोज मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ महिलाएं एवं पुरुष उसके निवास पर मौजूद हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी गढ़ी इंद्रजीत चौकी प्रतापपुर काशीपुर, तथा महिलाएं, जेबा, निशा पांड, शबाना, तथा मुन्नी,को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त में से निशा पांडे तलाकशुदा महिला है शबाना भी तलाकशुदा महिला है तथा मुन्नी भी तलाकशुदा महिला है उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में मकान स्वामी दानिश पुत्र तैमूर हुसैन तथा अफरोज गैंग लीडर हैं। जोकि फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि अफरोज जहां अपने पुत्र दानिश के साथ बाहर से लड़कियां व तलाकशुदा औरतों को अपने घर बुलाकर व ग्राहकों को अपने घर बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है। लोगों का शक न हो इसलिये एक समय पर एक ही ग्राहक को बुलाती थी तथा उसके जाने के बाद दूसरे ग्राहक को बुलाया जाता था। जिसके एवज में अफरोज जहां ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करती थी। बताया कि पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने सभी आरोपितों का धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने देह व्यापार के धंधे से कमाए हुए 6950 रुपये भी अभियुक्त गणों से बरामद किए हैं। छापामारी करने वाली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी, उप निरीक्षक अशोक फर्त्याल, सुप्रिया नेगी, अर्जुन सिंह, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, त्रिलोक सिंह, अमित कुमार, लोकेश देवी, दीपक कुमार, चेतन चौहान, आदि पुलिस टीम में शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें