उत्तराखंड- यहां गधेरे में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत

- घटना से मृतक युवक के परिजनों में मचा कोहराम
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से दुखद खबर सामने आई है यहां एक गधेरे में डूबने से छात्र की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है युवक अपने मामा के घर आया हुआ था
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार को रोजपेटशाल के निकट बल्टा क्षेत्र में गधेरे में नहाने गए 12वीं के छात्र की मौत हो गई
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उसका शव निकाला। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक इकलौता बताया जा रहा है।
मृतक की शिनाख्त लिंक रोड निवासी वैभव नयाल के रूप में हुई है बताया जा रहाहै रविवार को बल्टा क्षेत्र में अपने मामा के यहां गया। इस बीच वह एक गधेरे में नहाने चला गया।
इधर घटना की सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव और एनटीडी चौकी प्रभारी विशन लाल टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। नहाते समय वैभव गहरे पानी में फंस गया और नदी में डूब गया। बाद में उसका शव बरामद हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें