Uttarakhand: दर्दनाक हादसा, पेड़ के नीचे दबकर पति-पत्नी सहित मासूम की मौत
टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, दंपति समेत तीन माह की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत टनकपुर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास पेड़ के अचानक गिर जाने की वजह से उसकी चपेट में आए पति पत्नी व एक मासूम की मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से जहां मौके पर हड़कंप मच गया वहीं पेड़ के नीचे दबे शवों को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर बाहर निकाला। जबकि घायल तीन माह की बच्ची को अस्पताल ले जाने पर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास हवा के झोंके से एक विशाल पेड़ के अचानक गिर जाने की वजह से उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर निवासी अमर सिंह व उसकी पत्नी सुनीता इसकी चपेट में आ गए। इस दौरान पेड़ के नीचे दबने से जहां दोनों की मौत हो गई। वहीं एक मासूम बच्ची भी इस पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गई। 3 माह की मासूम घायल ज्योति को आनन फानन में जहां संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। लेकिन बुरी तरह घायल मासूम ज्योति ने भी दम तोड़ दिया।
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर पेड़ को क्रेन के माध्यम से हटा दोनों पति-पत्नी के शवों को बाहर निकाला जबकि घायल 3 माह की ज्योति को अस्पताल भिजवाया गया।लेकिन बुरी तरह घायल ज्योति भी नही बच सकी।
दुर्घटना के बारे में कोतवाल जसवीर चौहान का कहना है कि टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ के अचानक गिरने से उसके नीचे दबने की वजह से यूपी शाहजहांपुर निवासी अमर सिंह उम्र 45 वर्ष, उनकी पत्नी सुनीता उम्र 35 वर्ष, वह एक मासूम बच्ची ज्योति उम्र 3 माह की मौत हो गई है। तीनों ही शवों को पोस्टमार्टम हेतु संयुक्त चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। जबकि इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें