Uttarakhand: कोरोना मरीजों के मोबाइल चुराने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
देहरादून। कोरोना काल में जहां अधिकांश लोग एक दूसरे की मदद में जुटे हुए हैं वही कुछ ऐसे भी घटिया किस्म के लोग हैं जो कोरोना मरीजों के मोबाइल चुराने के गोरख धंधे में लगे हुए हैं।
पुलिस ने आज एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों का मोबाइल चोरी कर लेते थे।
सुनील गुप्ता के द्वारा चौकी झाझरा पर तहरीर गयी दी कि उसकी पत्नी रीमा गुप्ता कोविड पॉजिटिव है तथा उपचार सुभारती अस्पताल झाझरा से चल रहा है। आज जब पत्नी को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद पत्नी से संपर्क किया तो उसके द्वारा बताया कि उसका फोन हास्पिटल से चोरी हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया।
इस पर थानाध्यक्ष प्रेम नगर के द्वारा तत्काल मुकदमे का अनावरण हेतु टीमें गठित की तथा कोविड मरीजों के मोबाइल फोनों को चोरी करने वालों के खिलाफ सुरागरसी – पतारससी करते हुए सुभारती अस्पताल में नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों से कोविड गाईड लाइन में दिए गए आदेश निर्देशों का पालन करते हुए पूछताछ – छानबीन की गई। जिसके आधार पर अफजल, शुभम व रवि को सुभारती अस्पताल चकराता रोड के पास से चोरी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्त अस्पताल में काम करते हैं। पूछताछ पर बताया कि जब मरीज आराम करता है और मौका देखकर उसके फोन को तुरंत छुपा कर अपने पास रख लेते हैं और फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर देते हैं। अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए। तथा अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
====================
नाम पता अभियुक्तगण
1-अफ़ज़ल पुत्र इख़लाक़ निवासी छरबा उस्मान पुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष
2- शुभम पुत्र बिजेंद्र निवासी ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
3- रवि कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष ।
बरामद माल
04 मोबाइल फ़ोन android
मोबाइल फ़ोन नारज़ो realme
मोबाइल फ़ोन xiaomi ब्लैक
मोबाइल फ़ोन oppo white
मोबाइल फ़ोन vivo white

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें