उत्तराखंड मौसम – राजधानी दून सहित यहां झमाझम बारिश से राहत , इन जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट

Dehradun, Nowcast For Uttarakhand State : उत्तराखंड में जहां एक और भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं राजधानी देहरादून ,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ सहित पर्वतीय इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदला और हवाओं के साथ झमाझम बारिश से राहत मिली। वहीं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में तेज आंधी तूफान से पेड़ उखड़ गया जिसकी चपेट में आकर एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।
वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कई जनपदों में अगले कुछ घंटे झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है आईएमडी ने इन जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट जारी किया है।
10 जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट
आईएमडी ने उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ , उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,देहरादून ,नैनीताल ,टिहरी ,पौड़ी जिले में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने की संभावना भी जताई है।

इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश
आईएमडी ने पिछले 3 घंटे में झूलाघाट में 10 mm , बस्तिया में 7 mm , अल्मोड़ा में 5.5 एमएम , नैनी डांडा में 4.5 और जॉलीग्रांट में 4 mm बारिश रिकार्ड की गई। Nowcast For Uttarakhand State



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें