Uttarakhand: ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई बस ने चार लोगों को कुचला, दो की मौत ,दो गंभीर

Nainital News: नैनीताल जिले के रामनगर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है , यहां सोमवार सुबह रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही एक निजी यात्री बस में सवारियां बैठी हुई थीं। बताया जा रहा है कि धनगढ़ी के पास एक बरसाती नाला पार करते समय बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए।
बस नियंत्रण से बाहर होकर उन बाइक सवारों से जा टकराई, जो नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। वहां मौजूद कई लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
पुलिस के मुताबिक आज सोमवार 11 अगस्त को भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले मे अत्याधिक पानी आने के कारण गर्जिया पुलिसकर्मियो द्वारा वाहनो को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था जिसमे कुछ मोटर साइकिलें भी थी ,तभी रामनगर की तरफ से एक बस सं0 UK 04 PA 0422 के चालक द्वारा नाले पर खड़ी 05 मो0साइकिल नं0 UK 04K 1846, HP24C1860, UK18H 9373, UK 04T 1590 तथा UK 04T 7031 को टक्कर मारकर दुर्घटना कर कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसे के शिकार बाइक सवार शिक्षक थे। दोनों शिक्षक रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे।
घायलों का विवरण
1.ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे नि0 दुर्गापुरी विजय टैन्ट हाउस के पास रामनगर
- सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 जसपुर उ0सि0नगर घायल है जो उपचारार्थ सी0एच0सी0 रामनगर है
मृतकों का विवरण
- विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि0 मनिला बिहार चोरपानी रामनगर उम्र 42 वर्ष
2 सुरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार नि0 गंगोत्री बिहार कानिया उम्र 53 वर्ष
पुलिस का कहना है की घटना की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें