Uksssc: पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड का राइट हैंड गिरफ्तार ,जल्द हो सका है बड़ा खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ को आज बहुत बड़ी सफलता मिली , मामले में शनिवार को उत्तरकाशी के सरकारी अध्यापक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक हाल तैनाती फिजिकल टीचर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी उत्तरकाशी को भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड की अहम कड़ी माना जा रहा है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर तनुज शर्मा जो कि राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी में फिजिकल टीचर है को देर रात गिरफ्तार किया गया। फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में उक्त परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिनके संबंध में साक्ष्य संकलन एवं विवेचना की कार्यवाही जारी है।
आरोपी तनुज द्वारा 20 अभियार्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराया गया, साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया। इस मामले में अब तक 17 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बताया कि उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। कहा कि नकल गैंग की पूरी नकेल जल्दी होगी। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें