UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को लेकर दी अपडेट

हरिद्वार। Ukpsc update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जनवरी से जून के बीच विभिन्न विभागों में 284 युवाओं का चयन किया है। बाकी भर्तियां भी जल्द कराई जाएंगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने परीक्षा तिथियों की जानकारी जारी की। उन्होंने बताया कि जनवरी से जून के बीच चयनित अभ्यर्थियों में शहरी विकास विभाग के सहायक नियोजन, वास्तुविद के सात, मानचित्रकार के 76, उच्च शिक्षा विभाग में वनस्पति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के 12, भौतिक शास्त्र के 20, इतिहास के 20, सचिवालय, आयोग एवं राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी के 136 और डॉ. आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी, राज्य लोक सेवा आयोग, राज्य संपत्ति विभाग, गृह विभाग के 13 पद शामिल हैं।
सचिव ने बताया कि महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल की समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2024 27 जुलाई को, न्यायिक विभाग की उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को, सचिवालय एवं आयोग की समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) मुख्य परीक्षा तीन व चार सितंबर को, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 13 व 14 सितंबर को, राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 25 व 26 सितंबर को, सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लौंगिंग अधिकारी मुख्य परीक्षा 24 से 28 नवंबर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा छह से नौ दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें