Ukpsc: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा टली, देखें लेटेस्ट अपडेट
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी अपडेट है कि आयोग ने यूकेपीएससी आरओ – एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 टाल दी है। यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जनवरी की बजाय 29 जनवरी, 2025 को होगी। आयोग ने 25 जनवरी को होने वाली स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के चलते यह फैसला लिया है। वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा-2024 राज्य में निर्धारित स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत अब 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 13 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।’
प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे तय की गई है। यूकेपीएससी आरओ एआरओ पेपर में अधिकतम 200 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एडमिट कार्ड ukpsc.net.in और psc.uk.gov.on पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा अलग से एडमिट नहीं भेजा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें