उधम सिंह नगर: नवनियुक्त डीएम ने आपदा संभावित क्षेत्रों का लिया जायजा , दिए यह निर्देश
Udham Singh Nagar News: नव नियुक्त जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आपदा संभावित क्षेत्र निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अरविंद नगर, रूदपुर में बेगुल /सूखी नदी, उकरौली में कैलाश नदी, चीकाघाट पुल के पास कैलाश नदी व नानकसागर जलाशय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए की नदी से जो सिल्ट निकाला गया है उसको नदी के किनारे से हटाने हेतु शीघ्र नीलामी की कार्यवाही करे ताकि बारिस के पानी से मालवा बह कर दुबारा नदी में न जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की सभी बाढ़ चौकियों में बचाव व राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखे। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगो को ठहरने के लिए अभी से आश्रय स्थलों को चिन्हित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिस्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीसी नैनवाल आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें