उधम सिंह नगर: SSP ने इस थानाध्यक्ष को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, जानिए मामला

रुद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसएसपी ने विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ है पंतनगर थानाध्यक्ष का शर्मसार करने वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना प्रभारी एक युवती से अश्लील बातचीत कर रहा है। मामले में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने देहरादून में उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात कर आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, लगभग एक वर्ष पूर्व पंतनगर में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक परिवार की पुत्री ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में उसका कारण विपक्षी परिवार को बताया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने विपक्षी परिवार के मुखिया और उसकी पुत्री को जेल भेज दिया था। जो कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर रिहा हुए हैं। इस दौरान जेल गए परिवार की छोटी पुत्री ने पुलिस को तहरीर दे कर विपक्षी परिवार पर कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। कई बार मुकदमा दर्ज कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के दौरान थाना प्रभारी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और बुधवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ से इसकी शिकायत करते हुए आडियो क्लिप उन्हें सौंप दी। जिसके बाद किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी ने तत्काल मामले की जांच डीआईजी को सौंप दी। बृहस्पतिवार को सीओ निहारिका तोमर ने पंतनगर पहुंचकर युवती के बयान दर्ज किए।
डीजीपी ने लिया मामले को गंभीरता से ,दिए निर्देश
देहरादून। आज शुक्रवार 28 जून को पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक ने उच्च कोटि के अनुशासन और पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने पंतनगर में पीड़ित महिला के सम्बन्ध में वायरल आडियो का उल्लेख करते हुये स्पष्ट निर्देश दिये कि इस प्रकार के प्रकरण पुलिस विभाग की छवि के अनुरूप नहीं हैं। ऐसे कर्मियों के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
पुलिस महानिदेशक ने महिलाओं सम्बन्धित अपराध एवं कमजोर वर्ग के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा स्पष्ट किया कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर पुलिस द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। इस हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को उच्च कोटि के अनुशासन और पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि किन्ही प्रकरणो में अधिकारियों के भिन्न-भिन्न मत हों तो निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विधिक राय लेते हुये उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे लाकर न्यायोचित निस्तारण किया जायें। समस्त अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित कर जनता के प्रति उत्तरदायी हों और जन समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
पुलिस महानिदेशक ने विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़/अनुशासित करने हेतु विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की व पुलिस विभाग की छवि और कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए सभी अधिकारियों को समर्पण और अनुशासन के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया। गोष्ठी में अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, ए0पी0 अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, विम्मी सचदेवा पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, विमला गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कारागार, रिद्धिम अग्रवाल विशेष सचिव गृह, नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा, कृष्ण कुमार वीके पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, करन सिंह नग्नयाल पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, अरूण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, अनंत शंकर ताकवाले पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एवं अन्य समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें