उधम सिंह नगर: SSP ने किए इंस्पेक्टर और दरोगाओं के बंपर तबादले, बदले कई थाना और चौकी प्रभारी
Udham Singh Nagar News- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने आधा दर्जन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। जिसके बाद जिले में कई थाना और चौकी इंचार्ज बदल गए हैं। एसएसपी ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को अविलंब पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बाजपुर के कोतवाल नरेश चौहान को अब सितारगंज का कोतवाल बनाया गया है। वहीं सितारगंज के कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।
वहीं एसएसपी के पीआरओ अमर चन्द शर्मा को काशीपुर का नया कोतवाल बनाया गया है। जबकि काशीपुर के कोतवाल विक्रम राठौड़ को प्रभारी मानव वध प्रकोष्ठ एवं सूचना अधिकार अधिनियम प्रकोष्ठ उधम सिंह नगर बनाया है।
वहीं, आईटीआई थानाध्यक्ष निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है। पैगा चौकी इंचार्ज एसआई कुंदन सिंह रौतेला को आईटीआई थानाध्यक्ष बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें