उधम सिंह नगर: लापता बिंदुखत्ता के ग्रामीण की जंगल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
Udham Singh Nagar News: पिछले चार दिन से लापता ग्रामीण की लाश आरक्षित वन क्षेत्र टांडा उधम सिंह नगर से बरामद हुई है। पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता -लालकुआं निवासी राकेश उर्फ हरपाल (32) बीती छह दिसंबर की सुबह 10 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में राकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह कुछ लोग घास लेने नगला बाईपास के नजदीक जंगल में गए थे। जहां उन्होंने एक युवक को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसमें उसकी पहचान पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता निवासी राकेश के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु हाथियों के हमले में हुई प्रतीत हो रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक हरपाल उर्फ राकेश की कालिका मंदिर क्षेत्र में साइकिल मरम्मत की दुकान है। जो कि शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी एवं बेटा शामिल है, वह 6 दिसंबर को किसी काम से घर से निकला था जो कि आज तक वापस घर नहीं पहुंचा, परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, आज प्रातः चरवाहों ने पंतनगर बाईपास के पास रुद्रपुर रोड में मिट्टी में लथपथ हुए हरपाल के शव को बरामद किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें