उधम सिंह नगर: यहां सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत
Udham Singh Nagar : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां काशीपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक 30 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सुरेश सिंह यहां दढ़ियाल रोड स्थित मारिया स्कूल के सामने किराये के मकाने में रहते थे और रामनगर के लतीफपुर जूनियर हाईस्कूल में संविदा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह मूल रूप से यूपी जनपद रामपुर के थाना टाण्डा चनपुरा सीकमपुर निवासी थे।
शुक्रवार सायं वह बाइक से काशीपुर से अपने कमरे पर जा रहे थे कि इस दौरान दढ़ियाल रोड पर कुसुम वाटिका के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर घायल वीरेन्द्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें