उधम सिंह नगर: ट्रेन की चपेट में आकर टीडीसी श्रमिक की दर्दनाक मौत
पंतनगर (उधम सिंह नगर)। यहां पंतनगर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की दर्दनाक मौत, उधम सिंह नगर जनपद के कोतवाली पंतनगर क्षेत्र का मामला। सूचना पर पहुंचे रेलवे एवं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पंतनगर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास रामनगर से बांद्रा को जाने वाली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से टीडीसी में कार्यरत एक श्रमिक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे रेल विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बीज विधायन संयत्र नगला(टीडीसी) का श्रमिक इंद्र जीत शनिवार को जवाहर नगर क्षेत्र में आवश्यक कार्य से गया था तभी वापसी में आते समय वह पंतनगर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आ गया इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक 50 वर्ष तथा सितारगंज का रहने वाला बताया जाता है।।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें