उत्तराखंड – नहाने के दौरान गंगा नदी की लहरों में ओझल हुए दो युवक , तलाश जारी video
एसडीआरएफ चला रही है सर्च ऑपरेशन
Rishikesh News – उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज शनिवार को दो युवक अलग-अलग स्थानों में नहाने के दौरान डूब गए। पहली घटना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में हुई वहां बॉम्बे घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया वहीं दूसरी घटना मुनि की रेती क्षेत्र में हुई यहां स्वामी नारायण घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
शनिवार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक अरविंद कपूर उम्र 27 वर्ष पुत्र अविनाश कपूर डब्ल्यू-11 नवीन शाहदरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली अपने चार अन्य दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। शनिवार की सुबह चारों दोस्त लक्ष्मणझूला के पास बोम्बे घाट पर नहाने के लिए गए थे। इस बीच अरविंद कपूर नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।
वही सूचना पाकर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल और उसके आसपास क्षेत्र में युवक को तलाश रही है।
स्वामीनारायण आश्रम घाट पर डूबे व्यक्ति की भी खोजबीन कर रही SDRF
घटनाक्रम के मुताबिक आज शनिवार को थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय प्रकाश भाई पुत्र प्रभुदास भाई गोविन्द भाई गोविल निवासी- देवराजिया अमरेली गुजरात उम्र 33 वर्ष गंगा नदी में डूब गया है।
उक्त सूचना पर HC अर्जुन पंवार के हमराह SDRF टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर जल पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए उक्त व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने पर लापता युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें