Uttarakhand: गधेरे में डूबने से दो छात्रों की मौत , परिजनों में मातम

पुलिस-एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद हादसे की खबर है,यहां चमोली में पनाई गांव के लोदियागाड़ गधेरे में नहाने के दौरान डूबने से किशोर दिव्यांशु (14) और गौरव (15) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उनकी तलाश की, जिसमें उनके शव मिले।
थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ गधेरे में नहाने गए थे। गधेरे के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और पांचों बहने लगे।
बताया जा रहा कि पांचों किशोर घर से ट्यूशन के लिए निकले थे, तभी बीच रास्ते में पांचों नहाने लगे थे। इस दौरान एक किशोर डूबने लगा तो चार उसे बचाने के लिए गधेरे में डूब गए, लेकिन उसमें से भी दो पानी के भंवर में फंस गए, जैसे-तैसे तीन किशोरों की जान को बच गई, लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। कुछ दूरी पर दोनों के शव मिल गए। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम का माहौल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें